पटना में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या

 Patna :  गोपाल खेमका के बाद पटना के एक और कारोबारी की हत्या कर दी गयी है.  पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित जकरियापुर में 11 जुलाई की रात तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अज्ञात हमलावरों ने दुकानदार विक्रम झा पर लगभग रात 11 बजे  फायरिंग की. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.

 

 

विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा, बिहार के रहने वाले थे. पटना के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

 


पूर्वी क्षेत्र के एसपी परिचय कुमार ने कहा कि विक्रम झा को कुछ समय पहले गोली मार दी गयी थी, जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब उनकी मृत्यु हो गयी.जैसे ही हमें सूचना मिली, डीएसपी और मैं अपराध स्थल पर पहुंचे.

 

सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने पर, हमने पाया कि उसकी एक किराने की दुकान थी, एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसे गोली मार दी. दुकान में डकैती का कोई सबूत नहीं लगता है. हम हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस स्टेशन ने कहा कि विक्रम झा  द्वारा पहले कोई शिकायत नहीं की गयी थी.