हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रक एसोसिएशन हुआ एकजुट, भाड़ा वृद्धि की रखी मांग

Hazaribagh: हजारीबाग रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर शुक्रवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन की ओर से लोग अपनी  मांगों को लेकर एकजुट हुए. एसोसिएशन प्रमुख ने बताया कि 2015 से इस रैक प्वाइंट से मालवाहक वाहनों का परिचालन हो रहा है. तब से लेकर आज तक मात्र 200 रुपया प्रति टन भाड़ा रखा गया है. जबकि इतने समय में डीजल का मूल्य दोगुना हो चुका है. इसे भी पढ़ें-   रेलवे">https://lagatar.in/national-child-protection-commission-sought-report-from-ranchi-ssp-in-the-case-of-rape-of-a-minor-at-the-residence-of-railway-deputy-chief-security-officer/91088/">रेलवे

उपमुख्य सुरक्षा अधिकारी के आवास पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने रांची SSP से मांगी रिपोर्ट

माफिया का है राज

कहा कि गाड़ी को एक ट्रिप ले जाकर माल खाली करवाने में लगभग 3 से 4 दिनों का समय लग जाता है. ऐसी स्थिति में ट्रक मालिक काफी बेबस हैं. उनके पास अब कोई जमा पूंजी भी नहीं बची है. ऐसे में भाड़ा में वृद्धि होनी चाहिए ताकि परिचालन सुचारू रूप से चल सके. साथ ही कॉमर्शियल व्हीकल यूनियन के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि यहां पर माफिया का राज चल रहा है. इससे वाहन मालिकों को काफी परेशानी हो रही है. सरकार तत्काल इस पर ध्यान दें और उन्हें माफियाओं के चंगुल से छुटकारा दिलाएं. इसे भी पढ़ें- ई-रोल">https://lagatar.in/ranchi-dc-reviews-e-roll-management-garuda-app-evm-grievance-monitoring/91391/">ई-रोल

मैनेजमेंट, गरुड़ ऐप, ईवीएम, ग्रीवेंस मॉनिटरिंग की रांची DC ने की समीक्षा">https://lagatar.in/ranchi-dc-reviews-e-roll-management-garuda-app-evm-grievance-monitoring/91391/">

  [wpse_comments_template]