HC के वकील हिमांशु कुमार मेहता पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू)
बूटी मोड़ इलाके में छिपकर रह रहा था संतोष साहू
पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहित उर्फ पंडित हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष साहू बूटी मोड़ इलाके में छिपा है. सूचना मिलते ही बुधवार अहले सुबह सिटी डीएसपी दीपक कुमार और चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार दलबल के साथ बूटी मोड़ इलाके में एक घर पर छापेमारी की. जहां से संतोष और एक युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में खुलासा होगा कि आखिर पंडित की हत्या क्यों की गयी थी. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-tribal-cricketer-robin-minz-selected-for-ipl-training-of-mumbai-indians/">झारखंड: ट्राइबल क्रिकेटर रॉबिन मिंज का मुंबई इंडियंस की आईपीएल ट्रेनिंग के लिए चयन, जायेंगे इंग्लैंड [wpse_comments_template]