सलमान खान के घर में घुसपैठ की दो कोशिशें नाकाम, महिला और युवक गिरफ्तार

Lagatar desk : लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के चलते एक्टर  सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चौकसी और भी बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद 19 और 20 मई को दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग अवैध रूप से बिल्डिंग में घुसने में कामयाब हो गए. हालांकि दोनों ही मामलों में सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से संदिग्धों को बिल्डिंग में ही पकड़ लिया गया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अब इन दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है, यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इनका उद्देश्य क्या था और कहीं इनका किसी आपराधिक संगठन से कोई संबंध तो नहीं है   ">   पहली घटना महिला लिफ्ट एरिया तक पहुंची :  पहली घटना 19 मई को करीब 3:30 बजे सामने आई.32 वर्षीय ईशा छाबड़ा नाम की एक महिला सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर बिल्डिंग के लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई. सुरक्षा गार्डों ने महिला को वहीं पकड़ लिया और तुरंत बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया.गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि ईशा छाबड़ा खार पश्चिम इलाके की रहने वाली है, जो सलमान खान के घर के पास ही स्थित है.   दूसरी घटना कार के पीछे छिपकर घुसने की कोशिश : दूसरी घटना 20 मई को शाम 7:15 बजे हुई, जब 23 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह नामक युवक ने सलमान से मिलने की कोशिश में गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने का प्रयास किया. छत्तीसगढ़ निवासी यह युवक एक बिल्डिंग निवासी की कार के पीछे छिपकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था.सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से उसे भी समय रहते पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक केवल सलमान से मिलने की मंशा से अपार्टमेंट में घुसा था. पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और हर ऐंगल से जांच की जा रही है   सुरक्षा पर सवाल : सलमान खान को मिल रही धमकियों के मद्देनज़र उनकी सुरक्षा व्यवस्था पहले ही हाई अलर्ट पर है, फिर भी दो दिनों में लगातार हुई घुसपैठ की घटनाएं सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं पुलिस अब दोनों मामलों की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह केवल व्यक्तिगत प्रशंसा या मुलाकात की मंशा थी, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है