सिंदरी में  ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, गांव में पसरा मातम

Sindri  : बलियापुर प्रखंड के घड़बड़ पंचायत स्थित खेड़काबाद बस्ती नदी किनारे ट्रैक्टर पलटने से दो चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बलियापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि धान खाली कर आने के क्रम में ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार खेड़काबाद निवासी 19 वर्षीय संजय राय एवं उसके 18 वर्षीय चचेरे भाई मना राय ट्रैक्टर के नीचे दब गए. इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये, लेकिन इससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-court-sentenced-10-years-imprisonment-to-illegal-ganja-business/">सरायकेला

: अवैध गांजा का कारोबार करने वाले को कोर्ट ने दी 10 साल की सजा

बीमा  राशि देने का आश्वासन

इस खबर पर ट्रैक्टर मालिक शिव प्रसाद महतो घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों सहित मृतकों के परिजनों संग हुई वार्ता में पीड़ित परिवारों को बीमे की राशि देने का आश्वासन दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना के संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]