झारखंड में दो बड़े हादसे: हजारीबाग में सड़क दुर्घटना, बोकारो में ब्लास्ट फर्नेस विस्फोट

Ranchi/Hazaribag/Bokaro : रविवार (29 जून, 2025) की सुबह झारखंड के हजारीबाग और बोकारो जिलों में दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

 

जानकारी के मुताबिक एक हादसा हजारीबाग जिले के हजारीबाग-रामगढ़ रोड पर मोरांगी गांव के पास हुई है.  सुबह करीब 6:30 बजे एक सुमो विक्टा ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

दूसरी दुर्घटना बोकारो जिले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में हुई. शिवपुरिया इस्पात उद्योग में ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से दो मजदूर, लखन मुर्मू और अखिल कुमार, बुरी तरह झुलस गए. 

 

गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद फैक्ट्री के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया