के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट
लातेहार पुलिस की कार्रवाई से परेशान हो गए हैं नक्सली और उग्रवादी
लातेहार पुलिस के द्वारा नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार छापेमारी अभियान से नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. दूसरी बार पुलिस के द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा किए जा रहे आत्मसमर्पण नीति के प्रचार-प्रसार और पूर्व में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलने वाले फायदे की जानकारी होने के बाद जेजेएमपी के नक्सली चंदन साव और पप्पू साव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की योजना बनाई. पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों से संपर्क साधकर दोनों उग्रवादियों के परिजनों ने उनके आत्मसमर्पण की बात कही.आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेगा पूरा सहयोग
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों नक्सलियों ने पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस के द्वारा सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की मदद की जाएगी. एसपी ने बताया कि दोनों जेजेएमपी नक्सली संगठन में सदस्य के रूप में सक्रिय थे. इनके खिलाफ थाना में मामला भी दर्ज था. एसपी ने क्षेत्र में सक्रिय अन्य नक्सलियों से भी अपील की है कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़ जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन लातेहार को पूरी तरह नक्सली मुक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है.परिजनों के साथ जीवन बिताएं
सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि नक्सलवाद और हिंसा का रास्ता हमेशा ही गलत होता है. जो लोग रास्ते से भटक गए हैं, वह वापस मुख्य धारा में लौट आएं और अपने परिवार जनों के साथ जीवन बिताएं. इसे भी पढ़ें -लोकसभा">https://lagatar.in/akhilesh-lashed-out-at-modi-yogi-government-in-the-lok-sabha-over-the-mahakumbh-tragedy-the-figures-of-the-dead-are-being-hidden/">लोकसभामें महाकुंभ हादसे को लेकर मोदी-योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, मृतकों का आंकड़े छुपाये जा रहे… [wpse_comments_template]