कुएं की चाल धंसने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत, दो घायल

Ramgarh: दुलमी प्रखण्ड के दुलमी पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे कूप निर्माण के दौरान दो मनरेगा मजदूरों की मौत हो गई. हादसा कुएं की चाल धंसने से पेश आया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की दुलमी प्रखंड में मनरेगा के तहत कूप निर्माण किया जा रहा था. जिसमें काम कर रहे दो मजदूरों की मौत चाल धसने से हो गई. वहीं दो अन्य काम में लगे मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. [caption id="attachment_93275" align="aligncenter" width="600"]http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/14-17.jpg"

alt="घटनास्थल पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, मदद का दिया आश्वासन" width="600" height="400" /> घटनास्थल पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, मदद का दिया आश्वासन[/caption] इसे भी पढ़ें-उद्योगों">https://lagatar.in/to-promote-industries-a-cluster-will-be-formed-at-a-cost-of-2-crore-59-lakhs-under-msme-sfurti-scheme/93245/">उद्योगों

को बढ़ावा देने के लिए MSME स्फूर्ति योजना से 2 करोड़ 59 लाख की लागत से बनेगा क्लस्टर

घटनास्थल पर पहुंचा प्रशासनिक अमला, मदद का दिया आश्वासन

घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ जिप अध्यक्ष ब्रम्हदेव महतो घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद की बात कही है. साथ ही जिप अध्यक्ष महतो ने रामगढ जिला प्रशासन से मृतक मनरेगा मजदूरों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है. ताकि मृतक के परिजनों को राहत मिल सके. वहीं मृतक के परिजनों को तत्काल मनरेगा प्रावधानों के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दी जा रही है. लेकिन परिजन उचित मुआवजा की मांग पर अड़े हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मौके पर दुलमी, बीडीओ, सीओ और रजरप्पा थाना प्रभारी के अलावे कई राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें-सौर">https://lagatar.in/agriculture-feeder-of-the-state-will-be-equipped-with-solar-energy-meeting-of-agriculture-minister-and-jbvnl-officials-will-soon/93244/">सौर

ऊर्जा युक्त बनेंगे राज्य के कृषि फीडर, मंत्री और जेबीवीएनएल के अधिकारियों की बैठक जल्द
[wpse_comments_template]