धुरकी पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाया छापामारी अभियान
धुरकी : धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने सोमवार की रात्रि धुरकी थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान करीब पांच क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया तथा करीब 60 लीटर महुआ शराब को जब्त कर रक्सी निवासी रामाधार प्रजापति के विरुद्ध कार्रवाई की. थाना प्रभारी ने कहा कि धुरकी थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध शराब का कारोबार चलने नहीं दिया जायेगा. छापामारी दल में एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव, एएसआई संजय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/path-cleared-for-jpsc-second-batch-dsp-shivendra-to-become-ips-hc-directs-to-strengthen-service/">JPSCसेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश [wpse_comments_template]