उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर का तलाशी, शिवसेना प्रमुख ने आयोग से पूछा, मोदी-शाह के बैग की जांच की क्या?

Mumbai : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर के सामान की मंगलवार, 12 नवंबर को एक बार फिर लातुर में तलाशी ली गयी. इससे पहले सोमवार को यवतमाल में उनके सामान की तलाशी ली गयी थी. इसे लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने चुनाव आयोग के कर्मचारियों द्वारा उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी लेने पर तंज कसा.

जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार गये, वहां पर 25-25 करोड़  पहुंच गये

चुनावी राज्य महाराष्ट्र, झारखंड इससे पहले हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में उन्होंने हमारे सामान, हेलीकॉप्टर, प्राइवेट जेट और कार सबकी जांच की, उन्हें निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. कहा कि उन्होंने कहा महाराष्ट्र चुनाव में जिस क्षेत्र में एकनाथ शिंदे, अजीत पवार गये, वहां पर 25-25 करोड़ रुपए तक पहुंच गये. इस क्रम में आयोग से पूछा कि आप हमारा सामान चेक करते हैं, लेकिन क्या कभी देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हेलीकॉप्टर और उनके काफिले को रोककर जांच की?

चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक सिर्फ विपक्ष के नेताओं को रोक कर तलाशी ले रहे हैं

संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में जिस तरीके से पैसे बांटे जा रहे हैं, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों को यह नजर नहीं आ रहा है क्या? वो सिर्फ विपक्ष के नेता को रोक कर तलाशी ले रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यवतमाल जिले के वणी में संजय देरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनका बैग चेक किया, जिसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है.

उन्होंने कहा, आप(पर्यवेक्षक) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं

बता दें कि उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वानी में शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस घटना की जानकारी दी.कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं. . हालांकि, उन्होंने कहा, आप(पर्यवेक्षक) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. कहा कि जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?