Ranchi : केंद्रीय गृह सचिव का झारखंड दौरा 28 जुलाई को प्रस्तावित है. इसे लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव सक्रिय रूप से तैयारियों में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह दौरा विशेष रूप से मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार पर केंद्रित रहेगा.
पुलिस मुख्यालय की तैयारियों की समीक्षा करेंगे डीजीपी
डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज (22 जुलाई) एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आईजी स्पेशल ब्रांच, मानवाधिकार, प्रोविजन, सीआईडी, मुख्यालय, डीआईजी जैप, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक और एटीएस एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय गृह सचिव के दौरे के लिए की जाने वाली पुलिस संबंधित तैयारियों की समीक्षा करना है.
कल मुख्य सचिव भी करेंगी समीक्षा
केंद्रीय गृह सचिव के आगमन को लेकर राज्य की मुख्य सचिव भी 23 जुलाई को तैयारियों की समीक्षा करेंगी. इस संबंध में कल भी एक अहम बैठक बुलाई गई है, ताकि दौरे से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा सके. इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे.
अप्रैल में भी केंद्रीय गृह सचिव का झारखंड दौरा था प्रस्तावित
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह सचिव रांची में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी, जिनमें मुख्य रूप से मादक पदार्थों का दुरुपयोग, अवैध व्यापार, इसको लेकर जिला स्तर पर की गई कार्रवाई समेत कई अन्य मुख्य बिंदु शामिल हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय गृह सचिव का दौरा इस साल अप्रैल में भी प्रस्तावित था, लेकिन कुछ कारणों से उसे रद्द कर दिया गया था.