केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया 6300 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

Ranchi : केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रांची में आयोजित समारोह में झारखंड में 6300 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

ये हैं प्रमुख परियोजनाएं

- छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से गुमला तक 4-लेन सड़क: लंबाई 32 किमी, लागत 1330 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
- शंखा से खजुरी तक 4-लेन सड़क: लंबाई 23 किमी, लागत 1130 करोड़ रुपये (लोकार्पण)
- दामोदर नदी पर हाई-लेवल पुल और भौरा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी: लंबाई 4 किमी, लागत 285 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
- मुर्गाताल से मानपुर खंड तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण: लंबाई 27 किमी, लागत 95 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
- सिमडेगा में 8 हाई-लेवल ब्रिज: लंबाई 4 किमी, लागत 35 करोड़ रुपये (शिलान्यास)
- पलमा से गुमला तक 4-लेन सड़क: लंबाई 63 किमी, लागत 1900 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
- बरही-कोडरमा खंड 4-लेन सड़क: लंबाई 28 किमी, लागत 825 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
- रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर: लंबाई 4 किमी, लागत 560 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
- बाराहाट से तुलसीपुर खंड तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण: लंबाई 15 किमी, लागत 70 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
- गोड्डा से सुंदरपहाड़ी खंड तक 2-लेन पेव्ड शोल्डर चौड़ीकरण: लंबाई 18 किमी, लागत 100 करोड़ रुपये (उद्घाटन)
- गिरिडीह शहर में सड़क चौड़ीकरण: लंबाई 9 किमी, लागत 20 करोड़ रुपये (उद्घाटन)