JPSC कार्यालय के बाहर छात्रों का अनोखा प्रदर्शन जारी

Ranchi : जेपीएससी कार्यालय के बाहर चल रहे छात्र आंदोलन ने अब एक अलग ही रूप ले लिया है. अपनी मांगों को लेकर अड़े छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान ब्लैक और आसमानी रंग के मास्क पहन रखे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-8-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />     जब उनसे पूछा गया कि मास्क क्यों पहने हैं, तो जवाब देते हुए कहा कि गर्मी के कारण पहने हुए है.लेकिन इस मासूम जवाब के पीछे कुछ और ही कहानी छिपी नजर आती है. छात्रों की आंखों में डर साफ झलक रहा है.कहीं आवाज उठाने पर सजा न मिल जाए, कहीं भविष्य अंधकारमय न हो जाए. छात्र नेता को छोड़ बाकी सभी ने चेहरों को मास्क से ढक रखा है, जैसे वे अपनी पहचान छिपाकर व्यवस्था को आईना दिखा रहे हों.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-7-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" />     आंदोलन तेज़ होती जा रही है. छात्र साफ कह रहे हैं. हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिलता.प्रदर्शन कर रहे मनोज ने कहा कि चुनाव से पहले परीक्षा हुआ था. परीक्षा हमेशा दबाव में रहता है. अध्यक्ष नियुक्ति के लिए भी छात्रों ने प्रदर्शन किया. अब अध्यक्ष चुने गए, फिर भी रिजल्ट घोषित नहीं हो रहा है. छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि जब तक रिजल्ट जारी नहीं होता, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा.