पहलगाम आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील

NewDelhi :  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. UNSC ने मृतकों के परिवारों, भारत और नेपाल सरकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. UNSC ने क्या कहा? परिषद की अध्यक्षता कर रहे फ्रांस के राजदूत जेरोम बोनाफोंट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय और आपराधिक है. सुरक्षा परिषद ने कहा कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है. सुरक्षा परिषद ने इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, योजनाकारों, फंड देने वालों और समर्थकों को को जवाबदेह ठहराने और उन्हें सजा दिलाने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही, सभी देशों से अपील की कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून और UNSC के प्रस्तावों के अनुसार भारत समेत सभी संबंधित एजेंसियों के साथ सहयोग करें. https://twitter.com/ians_india/status/1915983975618695245

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता UNSC ने दोहराया कि दुनिया में कहीं भी, किसी भी उद्देश्य से किया गया आतंकी हमला कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता. साथ ही, सभी देशों से कहा गया कि वे अंतरराष्ट्रीय कानूनों और प्रासंगिक सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत आतंकवाद से हर संभव तरीके से मुकाबला करें. परिषद ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करने का भी आग्रह किया. सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने दोहराया कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य आपराधिक और अनुचित है, चाहे उसकी प्रेरणा कुछ भी हो, चाहे वह कहीं भी, कभी भी और किसी के द्वारा भी किया गया हो. आतंकवाद से निपटने को सभी देशों को निभाने होंगे अंतरराष्ट्रीय दायित्व UNSC ने फिर दोहराया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों  जैसे मानवाधिकार कानून, शरणार्थी कानून और मानवीय कानून के तहत अपने दायित्व निभाते हुए आतंकवाद से जुड़ी हर चुनौती का हर स्तर पर मुकाबला करना जरूरी है, ताकि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. UNSC का समर्थन भारत के लिए अहम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का बयान भारत के लिए इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि परिषद के 15 सदस्य देशों में शामिल चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे दुनिया के पांच सबसे ताकतवर देशों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की एक स्वर में निंदा की है. यह वैश्विक मंच पर भारत को राजनयिक समर्थन मिलने का स्पष्ट संकेत है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रुख को भी दर्शाता है.