यूपी के सीएम योगी पीएम मोदी से मिले, प्रयागराज महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया

New Delhi : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचे. इस क्रम में योगी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और पीएम मोदी से मुलाकात की. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  प्रयागराज  महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया. महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी से  हो रहा है.  यह 26 फरवरी तक चलेगा.  महाकुंभ में  इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
इससे पहले सीएम योगी ने 30 दिसंबर 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर प्रयागराज कुंभ मेले में आने का निमंत्रण दिया था.