Ranchi : 25 मई 2025 को पूरे देश में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की जाएगी. रांची जिले में यह परीक्षा कुल 48 केंद्रों पर दो पालियों में होगी-पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक. परीक्षा को शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में कराने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. रांची के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और दंडाधिकारियों की तैनाती की है. क्या है निषेधाज्ञा : सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने परीक्षा वाले दिन सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक हर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इसके तहत: 5 या उससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते (सरकारी काम और शवयात्रा को छूट मिलेगी) लाउडस्पीकर या कोई भी ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा हथियार ले जाना पूरी तरह से मना है (सरकारी कर्मियों को छूट है) लाठी, डंडा, तीर-धनुष जैसे कोई भी हथियार लेकर चलना मना है किसी भी तरह की सभा, बैठक या प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी. इसे भी पढ़ें -CG">https://lagatar.in/cg-major-action-by-security-forces-26-naxalites-killed-1-soldier-martyred/">CG
: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद