उर्फी जावेद का फिर दिखा अनोखा अंदाज, गुलाब वाली ड्रेस पहन बटोरी लाइमलाइट

Lagatar desk : उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने ऐसा आउटफिट चुना, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. उनके लेटेस्ट लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने एक बेहद अनोखी ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींच लिया .उर्फी ने जो ड्रेस पहनी है, वह एक फ्लावर पैटर्न ड्रेस है .
https://www.instagram.com/reel/DJt8lB9TpB-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJt8lB9TpB-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

"> यह ड्रेस फूल की तरह खुलती और बंद होती है. इस ड्रेस में उर्फी ने पैपराजी को खूब सारे पोज दिए. ये आउटफिट गुलाब के फूल से प्रेरित था और शाइनी टेक्सचर में डिजाइन किया गया था.इस ड्रेस की सबसे खास बात यह थी कि इसकी पंखुड़ियां गुलाब की तरह एक-एक करके खुलती और बंद होती थीं.   यूजर्स ने दिया रिएक्शन : सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्फी की यह ड्रेस देखकर रिएक्शन भी दिया हैं. एक यूजर लिखता है, मैं पहले उर्फी को पसंद नहीं करता था लेकिन अपने टैलेंट से उसने मुझे कायल बना दिया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फैशन क्वीन’. एक और यूजर लिखता है, टैलेंटेड तो है उर्फी बताते चलें कि उर्फी जो भी ड्रेस पहने नजर आती हैं, उन्हें वह खुद डिजाइन करती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह जानकारी साझा की कि वह इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि उनका वीज़ा कैंसल हो गया था. उन्होंने बताया कि इस कारण उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी .उर्फी ने इस विषय पर अपनी राय भी खुलकर रखी. उन्होंने कहा कि "कान फिल्म फेस्टिवल में जाना या रेड कार्पेट पर चलना कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं है. यह सिर्फ खुद को प्रमोट करने का एक ज़रिया भर है.उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है