10 अनुसूचित जनजाति छात्रों को पढ़ने के लिए भेजेगी विदेश, कल्याण विभाग ने संकल्प किया जारी
E-Marketplace भी हुए लिस्ट में शामिल
नकली और पाइरेटेड सामान बेचने के मामले में ई-मार्केट भी पीछे नहीं हैं. सूची में भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक Snapdeal का भी नाम है. सूची में दुनियाभर के कुल 39 ऑनलाइन मार्केटप्लेस का नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-executes-petition-to-ban-gutkha-court-is-satisfied-with-the-governments-answer/18001/">हाईकोर्टने निष्पादित की गुटखा बैन करने की याचिका, सरकार के जवाब से संतुष्ट है कोर्ट
ऑनलाइन मार्केट बना नकली सामान बेचने का जरिया
अमेरिका ने ये लिस्ट इसलिए बनायी क्योकि आये दिन अमेरिका में नकली सामान का आयात हो रहा था. इसके साथ ही इसे बढ़ावा देने में ऑनलाइन बाजारों की भूमिका बहुत अधिक थी. USTR के प्रमुख रॉबर्ट लाइटाइजर ने कहा कि आज के दौर में सबसे बड़ा जोखिम नकली और पाइरेटेड सामान का आयात है. ये अमेरिकी सामान बनाने वालों और ग्राहकों दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है विदेश के नकली सामान का बाजार या वेबसाइट नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि ई-कॉमर्स कंपनियां ऐसे सामान देने वाले को लेकर सही से कार्रवाई नहीं कर रही हैं. इसे भी पढ़ें:ऑर्गेनिक">https://lagatar.in/eating-organic-food-will-remove-diseas/17992/">ऑर्गेनिकफूड खाने से दूर होंगी बीमारियां
Snapdeal पर बड़ी नकली सामान की शिकायतें
USTR ने कहा कि Snapdeal चिंता का सबब बनी हुई है. नवंबर 2018 के एक सर्वेक्षण में 37 प्रतिशत ग्राहकों ने Snapdeal के नकली सामान बेचने की शिकायत की थी. वहीं जुलाई 2019 में Snapdeal के फाउंडर्स पर नकली सामान बेचने के लिए भारत में आपराधिक आरोप भी लगे. इसे भी पढ़ें:कॉल">https://lagatar.in/it-is-necessary-to-zero-before-calling-dial-11-digit/17979/">कॉलकरने से पहले जीरो लगाना हुआ जरूरी, 11 डिजिट करना होगा डायल
92 प्रतिशत नकली सामान विदेशी बाजारों के
अमेरिकी अधिकारियों द्वारा प्रोडक्ट की जांच की गयी थी . इसमें पाया गया कि ज्यादातर सामान चीन या हांगकांग में बने हैं. इसके साथ ही इसमें 92 प्रतिशत नकली सामान विदेशी बाजारों से आया है. इसमें लिस्ट में चीन और हांगकांग के अलावा भारत, सिंगापुर, थाईलैंड, टर्की और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:Guru">https://lagatar.in/2021-can-be-a-difficult-year-for-middle-class-people/17981/">GuruRandhawa और Sanjana Sanghi का नया गाना हुआ रिलीज
भारत के बाजार भी शामिल
USTR की नवीनतम 2020 रिव्यू ऑफ नोटोरियस मार्केट्स फॉर काउंटरफीड एंड प्राइवेसी की सूची में मुंबई के हीरा और पन्ना, कोलकाता के खिदिरपुर और दिल्ली के टैंक रोड का नाम है. इसके साथ ही इस सूची में दिल्ली के मशहूर पालिका बाजार का भी नाम शामिल है. सूची में दुनिया के 34 बाजारों को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें:Guru">https://lagatar.in/new-song-from-guru-randhawa-and-sanjana-sanghi-released/17959/">GuruRandhawa और Sanjana Sanghi का नया गाना हुआ रिलीज