मामलों की कमेटी में अमेरिका-चीन को लेकर राहुल गांधी ने पूछे सवाल, एस जयशंकर ने दिये जवाब
हर केंद्र पर कम से कम 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य था
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हर केंद्र पर कम से कम 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया था. पहले दिन लगभग तीन लाख 35 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगना था. पर अलग-अलग समस्याओं के कारण पहले दिन 1,91,181 लाभार्थियों को ही वैक्सीन लगायी जा सकी. टारगेट की बात करें तो यह सिर्फ 57 फीसदी ही रहा. इसे भी पढ़ें : शाहनवाज">https://lagatar.in/shahnawaz-hussain-not-delhi-will-now-do-politics-in-bihar-bjp-made-him-mlc-candidate/18541/">शाहनवाजहुसैन दिल्ली की नहीं, अब बिहार की राजनीति करेंगे, भाजपा ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया
लाभार्थियों की लिस्ट अपलोड करने में देर हो रही थी
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में देर की वजह डिजिटल प्लेटफॉर्म की कमियां बतायी. उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए मुहैया कराये गये डिजिटल प्लेटफॉर्म में लाभार्थियों की लिस्ट अपलोड करने में काफी देर हो रही थी. अधिकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन के गंभीर असर या किसी लाभार्थी को अस्पताल ले जाने से जुड़ी खबरें नहीं आयी. हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि कोलकाता में वैक्सीनेशन के बाद अचेत हुई एक नर्स को अस्पताल ले जाना पड़ा. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/demand-for-farmers-organization-from-supreme-court-members-of-committee-made-on-agricultural-laws-should-be-changed/18514/">सुप्रीमकोर्ट से किसान संगठन की मांग, कृषि कानूनों पर बनायी गयी कमेटी के सदस्य बदले जायें