LagatarDesk : फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है. क्योंकि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक होता है. जो आज रोज डे के साथ शुरू हो गया है. इस खास दिन पर लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं या फिर अपना प्यार जताते हैं.
हर रंग के गुलाब के अलग-अलग मायने
रोज डे के दिन मार्केट में अलग-अलग रंग के गुलाब मिलते हैं, जो आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं. हालांकि हर रंग के गुलाब के अलग-अलग मायने होते हैं. आइये आपको बताते हैं कि अलग-अलग हर के गुलाब के क्या मायने हैं. कपल्स रोज डे के दिन अपने पार्टनर को लाल रंग का गुलाब देते हैं. वहीं अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो आप उसको पिंक रंग का गुलाब दे सकते हैं. पीले रंग का गुलाब दोस्त के लिए होता है. वहीं आपसे कोई नाराज है और आप उससे माफी मांगना चाहते हैं तो आप सफेद रंग का गुलाब देकर उसे मना सकते हैं. ऑरेंज गुलाब देकर आप किसी को अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं.
लाल गुलाब देकर करें अपने प्यार का इजहार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-10.jpg">![]()
class="alignnone size-full wp-image-1010564" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-2-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
लाल गुलाब मार्केट में आसानी से मिल जाता है. अक्सर लोग किसी को देने के लिए लाल रंग का गुलाब ही खरीदते हैं. लेकिन लाल गुलाब हर किसी को नहीं दिया जाता है. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसे लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.
नारंगी गुलाब भी है प्यार की निशानी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-10.jpg">![]()
class="alignnone size-full wp-image-1010566" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
नारंगी गुलाब भी प्यार का प्रतीक होता है. अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इस रंग के गुलाब को देकर अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं.
पिंक और येलो रोज है दोस्ती की प्रतीक
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-4.jpg">![]()
class="alignnone size-full wp-image-1010567" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
पिंक रोज आप अपने पसंदीता इंसान को दे सकते हैं. वहीं दोस्त को भी आप गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं. अगर आपको कोई गुलाबी रंग का गुलाब देता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपको अच्छा दोस्त मानता है. वहीं अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं.
गिले शिकवे मिटाने के लिए दें सफेद गुलाब
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-4.jpg">![]()
class="alignnone size-full wp-image-1010568" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
सफेद रंग शांति का प्रतीक होता है. इसी तरह सफेद गुलाब गिले शिकवे मिटाकर आगे बढ़ने का भी प्रतीक होता है. अगर आप से कोई नाराज है और आप उससे माफी मांगना चाहते हैं तो आप सफेद रंग का गुलाब दे सकते हैं.
राशि के अनुसार गुलाब देने से पार्टनर के बीच बढ़ेगा प्यार और विश्वास
कपल्स रोज डे पर अपने पार्टनर को राशि के अनुसार गुलाब दे सकते हैं. हर राशि के लिए अलग-अलग रंगों के गुलाबों का खास महत्व होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार और विश्वास बढ़ेगा. साथ ही रिश्ते में मजबूती आयेगी और तरक्की के मार्ग भी बनेंगे. आइये आपको बताते हैं कि रोज डे पर राशि अनुसार पार्टनर को किस रंग का गुलाब दें.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं, और अगर आपके पार्टनर की राशि मेष है, तो उन्हें गहरे लाल रंग का गुलाब दें. यह गुलाब उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और रिश्ते में नई ऊर्जा का संचार करेगा. इससे प्यार मजबूत होगा और दोनों के बीच समझ (Understanding) अच्छी होगी.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है. अगर आपके पार्टनर वृषभ राशि के हैं तो रोज डे पर उनको गुलाबी रंग का गुलाब दें. ऐसा करने से रिश्ते में आपसी समझ बढ़ेगी.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. अगर आपके पार्टनर की राशि मिथुन है तो रोज डे पर उनको लाल और पीले रंग का गुलाब दें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी. आप अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जायेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं. अगर आपके पार्टनर कर्क राशि के हैं तो रोज डे पर सफेद गुलाब के बुके दें. इसमें आप दो लाल रंग के गुलाब भी डालें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में चंद्रमा जैसी चमक आयेगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं, अगर आपका पार्टनर सिंह राशि का है तो रोज डे पर उनको ऑरेंज रंग का गुलाब देना चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्ते में मजबूती आयेगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. अगर आपके पार्टनर कन्या राशि के हैं तो रोज डे पर उनको हरे या गुलाबी रंग का गुलाब दें. ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा. साथ ही दोनों के साथ रहने से करियर में भी अच्छी तरक्की होगी.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. अगर आपके पार्टनर तुला राशि के हैं तो रोज डे पर उनको सफेद और गुलाबी रंग का गुलाब दें. ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा. दोनों की जिंदगी में सुख-समृद्धि आयेगी.
वृश्चिक राशि (Scorpius)
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह है. अगर आपके पार्टनर की राशि वृश्चिक है तो रोज डे पर उनको डार्क रेड कलर का गुलाब दें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में गहरायी आयेगी और रिश्ते में ऊर्जा बनी रहेगी.
धनु राशि (sagittarius)
धनु राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं. अगर आपके पार्टनर की राशि धनु है तो रोज डे पर उनको पीले रंग का गुलाब दें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में मजबूती आयेगी. साथ ही दोनों में ज्ञान की वृद्धि होगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं, अगर आपके पार्टनर की राशि मकर है तो रोज डे पर उनको लाल गुलाब के साथ नीले रंग का भी गुलाब दें. ऐसा करने से लव लाइफ में उत्साह बना रहेगा. साथ ही सारे संकट दूर होंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव हैं, अगर आपके पार्टनर की राशि कुंभ है तो रोज डे पर उनको लाल और सफेद रंग के गुलाबों का बुके दें. ऐसा करने से आपके रिश्ते में चमक बनी रहेगी और प्यार गहरा होता जायेगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं, अगर आपके पार्टनर की राशि मीन है तो रोज डे पर उनको नारंगी या पीले रंग के गुलाब दें. ऐसा करने से लव लाइफ संतुलित और आनंददायक रहेगी. साथ ही आपका रिश्ता और बेहतर होगा.