46 टॉपर्स, 25 शिक्षक और 21 शिक्षकेत्तरकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
Hazaribagh : विनोबा विश्वविद्यालय हजारीबाग का 32वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया जाएगा. झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन विनोबा विश्वविद्यालय के 32वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पूर्वाह्न 11:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में 2020-22 के 20 और 2021-23 के 19 पीजी और वर्ष 2022 के सात वोकेशनल कोर्स के टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं 25 शिक्षकों और 21 शिक्षकेत्तरकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा. सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मान मिलेगा. वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर एक कोर कमेटी तथा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. सभी समितियों के कार्य की समीक्षा की गई और विमर्श के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आयुक्त सह कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने स्थापना दिवस समारोह में सभी को बढ़-चढ़कर सहयोग देने का आह्वान किया है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्थापना 16 सितंबर 1992 को हुई थी. पहली वीसी डॉ. विनोदिनी तरवे थीं. इस दौरान विभावि ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन प्रगति पथ पर बढ़ता गया. आज यहां एमबीए, एमसीए समेत कई वोकेशनल कोर्स और यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के साथ इंजीनियरिंग के अलावा क्षेत्रीय व जनजातीय भाषाओं की भी पढ़ाई हो रही है. अक्सर विभिन्न विभागों में कैंपस सेलेक्शन भी आयोजित किए जाते रहे हैं.राज्यपाल कल सैनिक स्कूल तिलैया के डायमंड जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल
कोडरमा और देवघर के दौरे के दौरान कुछ पल के लिए हजारीबाग परिसदन में रुके
alt="" width="600" height="400" /> राज्यपाल 17 सितंबर को सैनिक स्कूल तिलैया के डायमंड जुबली समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. अपने कोडरमा एवं देवघर दौरे के दौरान वे कुछ पल के लिए स्थानीय परिसदन, हजारीबाग में रुके. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार की सुबह 7:30 हजारीबाग परिसदन पहुंचे. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह कुलपति विभावि सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने राज्यपाल का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. झारखंड पुलिस के जवानों ने उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा और एसडीएम सदर विद्या भूषण कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-bagmati-boat-accident-case-5-bodies-recovered-so-far-search-for-7/">बिहारः
बागमती नाव हादसा मामला, अबतक 5 शव बरामद, 7 की तलाश [wpse_comments_template]