झारखंड में 156 स्थानों पर होंगी विहिप की सभाएं

8 अक्टूबर को जगन्नाथ मैदान में धर्मसभा ऐतिहासिक होगी : गंगा प्रसाद यादव

Ranchi : विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत टोली के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक रांची के हरमू रोड स्थित प्रांत कार्यालय शक्ति आश्रम में हुई. प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में होने वाला धर्मसभा ऐतिहासिक एवं भव्य होगी. भगवान श्री रामलला जी का टाटवास अब पूर्ण होने वाला है. आगामी जनवरी में भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापित होंगे. उन्होंने कहा कि इस पुण्यकाल में सभी कार्यकर्ताओं को समय दान देना होगा. उन्होंने समस्त हिंदू जनमानस को 8 अक्टूबर को धर्मसभा में उपस्थित होकर भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा का अर्पण करने का आह्वान किया.

झारखंड के 4 स्थानों से निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा

प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने सभी विभाग प्रमुखों से शौर्य जागरण रथ यात्रा व धुर्वा स्थित जगन्नाथ मैदान में होने वाली विशाल धर्मसभा की तैयारी की समीक्षा की. सभी जिलों को लक्ष्य पूर्ण करने के लिए मार्गदर्शन किया. प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा कि झारखंड के 4 स्थानों से निकलने वाली शौर्य जागरण यात्रा सभी जिलों से होते हुए 8 अक्टूबर को जगन्नाथ मैदान की धर्मसभा में पहुंचेगी. उन्होंने बताया चारों मार्ग में 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 156 स्थान पर छोटी-छोटी सभाएं होंगी. कई स्थानों पर झांकियां निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने वाले हैं. यह हम सबों का परम सौभाग्य होगा. डॉ साहू ने बताया कि कार्यक्रम के निमित्त सभी जिला एवं प्रखंड की बैठकें, सभा स्थल, तिथि एवं उद्बोधनकर्ता तय की गई.

बैठक में शामिल हुए

बैठक में मुख्य से रूप से प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह, सहसेवा प्रांत प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, गोरक्षा प्रांत उपाध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय, हजारीबाग विभाग मंत्री अनूप यादव, हजारीबाग विभाग गोरक्षा प्रमुख अजय वर्मा, धनबाद विभाग मंत्री विनय कुमार, पलामू विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, गुमला विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, देवघर विभाग संगठन मंत्री कोलेश्वर टुडू, हजारीबाग विभाग संगठन मंत्री गणेश शंकर विद्यार्थी, रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा एवं चक्रधरपुर जिला मंत्री रौशन गोनू जयसवाल आदि उपस्थित थे. यह जानकारी झारखंड विहिप के सह प्रमुख प्रचार प्रसार प्रकाश रंजन ने दी है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-ajsus-meeting-hundreds-including-umesh-bhokta-attended-the-party/">रांची

: आजसू का मिलन समारोह, उमेश भोक्ता समेत सौकड़ों पार्टी में शामिल हुए
[wpse_comments_template]