सदान मोर्चा ने फूंका पूर्व सीएम रघुवर दास का पुतला
मुंबई में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर जामताड़ा से गिरफ्तार
Jamtara : महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार की देर रात जामताड़ा थाना क्षेत्र के राक्खबन मोहल्ला से डकैती की घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान शाहबाज फखरुद्दीन अंसारी उर्फ सन्नी के रुप में हुई. वह राक्खबन मोहल्ले का रहने वाला है.जिसके विरुद्ध महाराष्ट्र के थाणे सिटी में पुलिस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. यह घटना 19 जनवरी की है. इसे भी पढ़ें-मूलवासी">https://lagatar.in/native-sadan-morcha-burnt-the-effigy-of-former-cm-raghuvar-das/">मूलवासी
सदान मोर्चा ने फूंका पूर्व सीएम रघुवर दास का पुतला
सदान मोर्चा ने फूंका पूर्व सीएम रघुवर दास का पुतला