"> वहीं, थिएटर के अंदर से छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर और विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लक्ष्मण विक्की को टाइट हग करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह कैटरीना कैफ को भी गले लगाते हैं. इस वीडियो को एक यूजर ने अपने एक्स पर अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है.`ये दोनों आदमी पूरी दुनिया के प्यार के हकदार हैं.`These two men deserve the whole world! 🧿❤️🥹#VickyKaushalhttps://twitter.com/hashtag/VickyKaushal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#VickyKaushal
">https://t.co/8CZi1YA9WW">pic.twitter.com/8CZi1YA9WW
href="#LaxmanUtekarhttps://twitter.com/hashtag/LaxmanUtekar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LaxmanUtekar
href="#ChhaavaInCinemas">https://twitter.com/hashtag/ChhaavaInCinemas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ChhaavaInCinemas
#Chhaavahttps://twitter.com/hashtag/Chhaava?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Chhaava
href="pic.twitter.com/8CZi1YA9WW
— Tans (@kaifkaushal) February">https://twitter.com/kaifkaushal/status/1890192854225732078?ref_src=twsrc%5Etfw">February
14, 2025
अपनी रियल रानी का हाथ थामे 'छावा' स्क्रीनिंग में पहुंचे विक्की कौशल
Lagatardesk : एक्टर विक्की कौशल की स्टारर फिल्म `छावा` आज रिलीज होगी.तो वहीं गुरुवार रात मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.जिसमें विक्की अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे .जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. इस दौरान विक्की को अपने लेडी लव का हाथ थामे हुए देखा गया. जिसेमे विक्की ने ब्लैक सूट पहना था. तो वहीं कैटरीना सी ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी में नजर आईं. हाथों में कंगन, माथे पर बिंदी, मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.