Bokaro : पहलगाम आतंकी हमले के बाद बोकारो रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है. आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट हॉल सहित स्थानों गर पर चेकिंग की गई. सुरक्षा बलों ने ट्रेनों व यात्रियों के सामान की भी गहन जांच की. संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. आरपीएफ ने यात्रियों से संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. आरपीएफ के ओसी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि विशेष चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली गयी. इस दौरान बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन संख्या 13320, 12802, 12020, 12366, 18625,18603, 18104, 20894, 13304, 18014,18427 व 20839 में सघन चेकिंग की गई. चेकिंग अभियान में आरपीएफ के एएसआई परितोष कुमार झा, बसंत कुमार, सुधांशु शेखर सहित अन्य जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/bauri-said-in-the-rims-director-case-it-is-the-victory-of-the-constitution-and-the-defeat-of-the-government/">रिम्स
निदेशक मामले में बोले बाउरी – संविधान की जीत और सरकार की है हार