विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा,लिखा- हैलो कहिए हमारे अद्भुत वरदान को

Lagatardesk : एक्टर विक्रांत मैसी कुछ समय पहले फिल्मों से ब्रेक का ऐलान किया था .जिसके बाद वो चर्चा में बने हुए थे. अब हाल ही में एक्टर ने अपने बेटे वरदान का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है. विक्रांत मैसी ने पहली बार अपने बेटे का चेहरा रिवील किया है .एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा हैलो कहिए हमारे अद्भुत वरदान को
https://www.instagram.com/p/DF4NQZLTrWz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DF4NQZLTrWz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

">  

बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

शेयर किये तस्वीरों में एक्टर ने ब्राउन कोट, व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं .तो उनकी वाइफ शीतल गोल्डन-व्हाइट ड्रेस कैरी किया है. वहीं बेटे को भी उन्होंने मैचिंग कपड़े पहनाए हैं. साथ ही माथे पर काला टीका भी लगाया हुआ है. आपको बता दे की वरदान एक साल के हो गए हैं.7 फरवरी को पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर विक्रांत मैसी ने पहली बार बेटे का चेहरा रिवील किया है. इससे पहले तक उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था.    

बिल्कुल पिता की कार्बन कॉपी

विक्रांत मैसी के बेटे को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस का रिएक्शन भी देखने को मिला. एक यूजर ने लिखा, ‘क्यूट, बहुत बहुत बधाई हो. दूसरे ने लिखा, ‘कैसे हो जूनियर मैसी, बिल्कुल पापा की कार्बन कॉपी हो.

इन फिल्मों के कारण चर्चा में हैं विक्रांत

विक्रांत मैसी अपनी फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट` के कारण चर्चा में हैं. विक्रांत ने साल 2013 में फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद `छपाक`, `हसीन दिलरुबा`, `12वीं फेल` और `सेक्टर 36` जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.