टासरा प्रोजेक्ट में कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिस तैनात

Dhanbad: सिंदरी अंचल के गौशाला ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सेल के टासरा प्रोजेक्ट में सैकड़ो लोगों ने लाठी, डंडे और पत्थर से हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में झारखंड विद्युत विभाग के ठेकाकर्मी और एटीदेव प्रभा के दर्जनों मजदूर घायल हो गये. ग्रामीणों ने मजदूरों के दो बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिये. फिलहाल मौके पर सेल के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

कई मजदूर घायल

कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी प्रोजेक्ट में कार्य चल रहा था. इस बीच अचानक चारों और से स्थानीय ग्रामीण प्रोजेक्ट में प्रवेश हो गए और लाठी से हमला कर दिया. ग्रामीणों ने भाग रहे कर्मियों की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के हमले में दर्जनों मजदूर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही गौशाला ओपी की पुलिस और सेल के अधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. प्रोजेक्ट में कार्यरत विद्युत ठेकाकर्मी और एटीदेव प्रभा के घायल मजदूरों से पूछताछ की.

पहले भी किया था हमला

गौशाला थाना प्रभारी दामोदर राम ने कहा कि टासरा प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा लिखित आवेदन मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि टासरा प्रोजेक्ट में कुछ दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने डाइनामाइट से हमला किया था. उस दौरान गौशला ओपी में मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई थी. सूत्रों की मानें तो प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीण वहां आ जाते हैं और कर्मियों से मारपीट कर फरार हो जाते है.