कोडरमा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह बुधवार को करेंगे नामांकन

Barkatta:  महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह कोडरमा संसदीय क्षेत्र से मजदूर दिवस पर 1 मई को नामांकन करेंगे. नामांकन और बूथों की तैयारी की स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को महागठबंधन के प्रमुख नेताओं की बैठक बरकट्ठा बाजार के विवाह मंडप में संपन्न हुई. बैठक में भाकपा माले, झामुमो, कांग्रेस, राजद सीपीआई के नेतागण आदि शामिल हुए. इसके पूर्व बरकट्ठा बाजार रोड में महागठबंधन के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कृषि उद्योग विभाग के सचिव सभापति शेख तैयब, मुखिया संघ के सचिव निजाम अंसारी, जेएमएम नेता वासुदेव महतो, आसीन खान, मुखिया आबास अंसारी एवं जिला सचिव पच्चू राणा ने संयुक्त रूप से किया. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/rs-71-crore-11-lakh-seized-so-far-in-jharkhand-817-arms-licenses-canceled/">झारखंड

में अबतक 71 करोड़ 11 लाख जब्त, 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द
[wpse_comments_template]