मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, तीन को मारी गोली, लगा कर्फ्यू

Manipur : मणिपुर में हिंसक वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार की शाम को एक बार फिर हिंसा भड़क गई, जिसके बाद थौबल और इम्फाल वेस्ट जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम थौबल जिले के लिलोंग इलाके में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. इस घटना में गोली लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. प्रशासन ने घटना के बाद भड़की हिंसा को देखते हुये कर्फ्यू में दी गई छूट को वापस ले लिया है. इम्फाल घाटी में और बिष्णुपुर जिले से भी कर्फ्यू लगा दिया है. सीएम एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से शांति बरतने और कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहयोग करने की भी अपील की है. इसे भी पढ़ें : गांडेय">https://lagatar.in/nishikant-bursts-new-years-bomb-on-the-resignation-of-jharkhands-gandey-mla/">गांडेय

से JMM विधायक के इस्तीफा पर निशिकांत ने फोड़ा नये साल का बम
[wpse_comments_tempate]