14 साल के सुनहरे सफर का अंत, विराट ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

LagatarDesk :   भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की. टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आयेंगे. विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जायेगा.  इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. विराट ने आगे लिखा कि सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत माहौल, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.
https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया, लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा. https://twitter.com/BCCI/status/1921818936477204767

2011 में कोहली ने किया था टेस्ट डेब्यू कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने जनवरी 2025 में आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला, जिसमें उन्होंने क्रमश 17 और 6 रन बनाये. कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाये, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 68 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की और 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने. उनकी अगुवाई में भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कोहली के प्रदर्शन पर उठे सवाल विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट मैच खेले थे. जहां उन्होंने पहले पर्थ टेस्ट में नाबाद शतक लगाया था, लेकिन बाकी सीरीज में वह फ्लॉप रहे. पांच मैचों की उस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, और उनका औसत 23.75 का रहा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली की आखिरी सीरीज साबित हुई, जिसमें भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल में ‘किंग कोहली’ का जलवा हालांकि कोहली का फॉर्म पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. आईपीएल 2025 में वह शानदार लय में दिखे हैं. अब तक खेले गये 11 मैचों में उन्होंने 505 रन, 63.12 की औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.