मतदान केंद्र के कई बूथों में हुआ हंगामा
आपको बता दें कि भोजपुर के राजकीय मध्य विद्यालय तिलाठ में सुबह मतदान से पहले जमकर हंगामा हुआ. यह बूथ नंबर 112 और 114 की घटना बतायी जा रही है. वहीं पीरो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंदा बूथ नंबर 109 पर दो मुखिया प्रत्याशी आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. इसे भी पढ़े : रैफ">https://lagatar.in/women-planted-fruitful-and-medicinal-plants-in-rafs-106th-battalion-premises/">रैफकी 106वीं बटालियन परिसर में महिलाओं ने लगाए फलदार और औषधीय पौधे
34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले जा रहे हैं वोट
बिहार में पंचायत चुनावों के मद्देनजर आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य के 34 जिलों के कुल 48 प्रखंडों में चुनाव हो रहे हैं. अन्य जिलों के साथ-साथ कटिहार के चार प्रखंडों की 24 पंचायतों में भी मतदान हो रहा है. यहां कुल 297 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जहां करीब 2302 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इसे भी पढ़े : बेंगलुरू">https://lagatar.in/bangalore-corona-explosion-in-boarding-school-60-students-found-corona-positive/">बेंगलुरू: बोर्डिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, 60 स्टूडेंट्स पाये गये कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]