Latehar : शहर के मेन रोड स्थित शहीद चौक के पास जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. कपड़ा बैंक के संचालक भोला प्रसाद ने चूड़ा-तिलकूट भी बांटे. गर्म कपड़े पाकर बच्चे काफी खुश नजर आये. भोला प्रसाद बताते हैं कि कपड़ा पाकर बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान आती है, वो देखने लायक होती है. उनके चेहरे पर हंसी देखकर मन को सुकून मिलता है. उन्होंने बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में घुम-घुमकर मनिहारी का सामान बेचते हैं. इस दौरान जब उन्होंने गांव के बच्चों को बिना गर्म कपड़ों के ठिठुरते देखा तो उनके लिए कुछ करने का सोचा. इसके बाद उन्होंने अपने घर व आसपास के लोगों के घरों से जुटाये पुराने कपड़े को गांवों में जाकर बांटना शुरू किया. अब उन्होंने अपने घर में ही कपड़ा बैंक खोल दिया. लोग अपने घरों के पुराने कपड़े खुद केंद्र में आकर देते हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/cbfe0e5b-2e1e-4ce1-be7a-c025356e7068.jpeg"
alt="" width="576" height="259" /> .................
हुसैनाबाद के सद्भावना चौकड़ी ने जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/bb489925-9898-4a75-b969-1babdcd07903.jpeg"
alt="" width="1600" height="900" /> Palamu : झारखंड में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. कनकनी और बढ़ती ठंड के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पलामू के हुसैनाबाद क्षेत्र में भी शीतलहरी कहर बरपा रही है. ऐसे में सद्भावना चौकड़ी ने जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर हुसैनाबाद निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, राज अली उर्फ जाकिर अली, इजहार अंसारी, अजय प्रसाद गुप्ता, असगर खान, निवर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, केदार सिंह, शिवनाथ पासवान और जनक पासवान मौजूद रहे. [wpse_comments_template]