#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(Source: DD News) pic.twitter.com/Erg8BLj4GC">https://t.co/Erg8BLj4GC">pic.twitter.com/Erg8BLj4GC
| Delhi | Speaking at the ABP News event, Prime Minister Narendra Modi says, "Pehle Bharat ke haq ka paani bhi bahar ja raha tha...ab Bharat ka paani, Bharat ke haq me bahega, Bharat ke haq mai rukega aur Bharat ke hi kaam aayega..."
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1919775381336330322?ref_src=twsrc%5Etfw">May
6, 2025
कुछ लोग तो ये सवाल भी उठाने लगे थे कि क्या हमारे देश में लोकतंत्र और विकास एक साथ चल सकते हैं? आज जब कोई भारत की ओर देखता है तो गर्व से कह सकता है कि लोकतंत्र सब कुछ कर सकता है. पीएम मोदी एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में बोल रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था...अब भारत का पानी, भारत के हक में आएगा, भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा... हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसा निर्णय लिया है जो दशकों से लटके, अटके, और भटके थे. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. पूरी दुनिया को संदेश मिला कि लोकतंत्र सब कुछ कर सकता है. मुद्रा योजना के माध्यम से लोन पाने वाले छोटे उद्यमियों को अब एहसास हो रहा है कि लोकतंत्र सब कुछ कर सकता है. श्री मोदी ने कहा, दशकों से हमारी नदियों का पानी तनाव और संघर्ष का विषय रहा है. लेकिन हमारी सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर नदियों को जोड़ने का बहुत बड़ा अभियान शुरू किया है. कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना से लाखों किसानों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से पहले बैंकिंग क्षेत्र पतन के कगार पर था. हालांकि, आज हमारी बैंकिंग प्रणाली दुनिया की सबसे मजबूत बैंकिंग प्रणालियों में से एक है. बैंक रिकॉर्ड मुनाफा कमा रहे हैं और जमाकर्ता इसका लाभ उठा रहे हैं. यह उल्लेखनीय परिवर्तन हमारी सरकार द्वारा लागू किए गए प्रमुख सुधारों का परिणाम है, जिसमें इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए छोटे बैंकों का रणनीतिक विलय भी शामिल है. हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि अगर सरकार किसी गरीब को एक रुपया भेजती है, तो उसमें से 85 पैसे चोरी हो जाते हैं. सरकारें बदलती रहीं, साल बीतते गए, लेकिन गरीबों को उनका पूरा पैसा मिले, इसके लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ. गरीबों को पूरा पैसा मिलना चाहिए. दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो एक-एक पैसा उन तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की व्यवस्था की. इससे सरकारी योजनाओं में लीकेज बंद हुई और लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा. इसे भी पढ़ें : खड़गे">https://lagatar.in/kharge-gave-tips-to-congress-leaders-trust-us-not-me/">खड़गे#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/qh9wfgGL5m">pic.twitter.com/qh9wfgGL5m
| Delhi | Speaking at the ABP News event, Prime Minister Narendra Modi says, "In 2014, our government was formed in such a situation when the countrymen`s trust in the government had almost broken. Some people even started raising the question whether democracy and… pic.twitter.com/qh9wfgGL5m
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1919777062493290852?ref_src=twsrc%5Etfw">May
6, 2025
ने कांग्रेस नेताओं को दिये टिप्स, मैं नहीं, हम पर भरोसा करें