वायनाड :  प्रियंका गांधी ने कहा, कुछ लोग धर्म के साथ राजनीति करते हैं, इशारा किधर?

Wayanad : वायनाड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया. कहा कि एक साधारण व्यक्ति जानता है कि अगर परिवार के भाई आपस में लड़ रहे हैं तो परिवार आगे नहीं बढ़ सकता. जो लोग आपकी भावनाओं और धर्म के साथ राजनीति करते हैं, वे इस बात को अच्छी तरह समझते हैं. वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि आप आगे बढ़ें और हर कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है.  ग्रीनफ़ील्ड राजमार्ग में सीधा प्रवेश मार्ग एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. दोनों रेलवे स्टेशनों का विकास एक बड़ा मुद्दा है. इन सभी चीजों पर काम किया जाये तो यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता ह. आप यहां सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक सुंदरता और इको-टूरिज्म के लिए भी पर्यटन कर सकते हैं.