झारखंड में तेजी से मौसम ले रहा करवट, 27 मई तक येलो अलर्ट

Ranchi: झारखंड में मौसम तेजी से करवट ले कहा है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 27 मई तक विभिन्न जिलों में हल्की बारिश, गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की आशंका जताई गई है. विभाग के अनुसार, सुबह में मौसम साफ रहेगा, जबकि दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन होगा. इसे भी पढ़ें -CBI">https://lagatar.in/cyber-criminal-who-cheated-rs-59-44-lakh-by-posing-as-a-cbi-officer-is-in-the-custody-of-cid/">CBI

अधिकारी बनकर 59.44 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी CID की गिरफ्त में
क्या है मौसम का पूर्वानुमान
- 23 और 24 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों को छोड़कर शेष हिस्सों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है. - 25 मई को उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने की आशंका व्यक्त की गई है. - 23 मई: आसमान में बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना 90% है, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. - 24 मई: गरज के साथ बारिश की संभावना 80% है, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. - 25 मई: गरज के साथ बारिश की संभावना 70% है, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/ias-vinay-chaubeys-health-deteriorated-admitted-to-rims/">IAS

विनय चौबे की तबियत बिगड़ी, रिम्स में भर्ती