तेजी से करवट ले रहा मौसम, कल से 14 तक इन जिलों में गरज के साथ बारिश

15 मई तक बदलता रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाज

Ranchi : झारखंड में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. शनिवार की दोपहर रांची से सटे तमाड़ में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम केंद्र के अनुसार 12 से 14 मई तक मेघ गर्जन के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है.

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर तेज गति से हवा चलने की आशंका है. इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है. इसका प्रभाव चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, रामगढ़, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, पलामू जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा.

और चार दिनों तक बदलता रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम केंद्र के अनुसार 15 मई तक राज्य के मौसम का मिजाज बदलता रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. 12 से 15 मई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गर्जन के साथ भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-two-children-died-due-to-drowning-while-bathing-in-dhurva-dam/">रांची:

धुर्वा डैम में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत
[wpse_comments_template]