अरगोड़ा चौक पर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने वीर बुधु भगत को दी श्रद्धांजलि
Ranchi: वीर बुधु भगत हुही (क्रांति) मोर्चा के अध्यक्ष प्रदीप तिर्की की अगुवाई में गुरुवार को आदिवासी संगठनों ने अरगोड़ा चौक पर वीर बुधु भगत को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके नाम पर बनाए गए स्थल पर शिबु पाहन ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में सैकड़ों आदिवासी महिला और पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में एकजुट हुए. वीर बुधु भगत के जन्मस्थल से उनके वंशज मिट्टी और जल लेकर आए थे, जिनमें रामधनी भगत, शिवपूजन भगत और बिहारी भगत शामिल थे. उन्हें भव्य रूप से अरगोड़ा चौक पर स्वागत किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा उपस्थित हुए और कहा कि वीर बुधु भगत आदिवासी समाज के लिए प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे. आज भी युवा पीढ़ी उनके संघर्ष और बलिदान को याद करती है. उनके जन्म दिवस पर उनके जन्मस्थल सिलागाई में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि अरगोड़ा चौक पर जल्द ही वीर बुधु भगत की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए.