पश्चिम बंगाल चुनाव : भाजपा-टीएमसी समर्थकों में मारपीट, शव बरामद, सीआरपीएफ पर तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारने का आरोप

Kolkata : : पश्चिम बंगाल की 43 सीटों पर छठे दौर का मतदान जारी है. जानकारी के अनुसार  11 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान हुआ है.  लेकिन हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. गुरुवार की सुबह हाबरा के कईपुकुर इलाके में एक लहूलुहान शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है. अज्ञात व्यक्ति का शव एक जमींदार के गेट के सामने से बरामद हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.   शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.  पुलिस इसकी जांच कर रही है. चुनाव आयोग ने इस संबंध में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.

सीआरपीएफ पर आरोप, तृणमूल कार्यकर्ता को गोली मारी!

तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि उत्तर 24 परगना के अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के 79 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ के एक जवान ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के पैर में गोली मारी है. कार्यकर्ता का नाम कबीरुल बताया गया है. वह दिघरा मालिकबेरिया ग्राम पंचायत के टेंगरा गांव का रहने वाला है.

बैरकपुर में तृणमूल-भाजपा समर्थकों में मारपीट, लाठीचार्ज

उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरकपुर नगरपालिका के पांच नंबर वार्ड में लीचू बागान इलाके में तृणमूल और भाजपा समर्थकों में जमकर मारपीट होने की खबर है.. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठी और डंडे से हमले किये. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया.

टीएमसी का आरोप, नदिया में सीआरपीएफ ने किया मतदाताओं पर  लाठीचार्ज

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नदिया जिला के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 43 पर केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने टीएमसी के मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया. साथ ही तृणमूल कांग्रेस के बूथ एजेंट की पिटाई भी की. सोशल मीडिया पर तृणमूल ने यह जानकारी शेयर की है.

https://www.facebook.com/sharer.php?u=https://www.prabhatkhabar.com/state%2Fwest-bengal%2Fwest-bengal-assembly-election-2021-live-sixth-phase-voting-update-tmc-mamata-banerjee-pm-modi-bjp-congress-cpm-bengal-chunav-2021-latest-news-mtj%3FcardId%3D31a7f1bc-b44e-45e7-950a-436a711413e7"

target="_blank" rel="noreferrer noopener"> जगदल में भाजपा एजेंट को बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप

उत्तर 24 परगना जिला के जगदल के 70 नंबर बूथ में भाजपा के एजेंट विजय राय को बंदूक दिखाकर धमकाया गया है. उसे बूथ में नहीं जाने दिया गया. भाजपा का आरोप है कि बंदूक की नोंक पर भाजपा एजेंट को बूथ से भगा दिया गया.

बुधवार देर रात कई जगहों पर हिंसा की खबरें

 इससे पहले बुधवार देर रात कई जगहों से हिंसा की खबरें आयीं. जिला के आमडांगा थाना अंतर्गत रहाना इलाके में बुधवार देर रात जोरदार बमबाजी हुई. गुरुवार सुबह हाबरा में खून से लथपथ एक शव बरामद हुआ. इस संबंध में चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. बताया गया है कि उत्तर 24 परगना जिला के ही आमडांगा थाना अंतर्गत रहाना इलाके में बुधवार देर रात जमकर बमबाजी हुई.

जानकारी के अनुसार 10 -12 बम फेंके गये. इस घटना से भी इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. इलाके के लोगों का कहना है कि देर रात तृणमूल समर्थित कुछ लोगों ने इलाके में आतंक फैलाने के लिए बमबाजी की है. वहीं, तृणमूल ने इस आरोपों को निराधार बताया है.

आमडांगा के रंगमहल इलाके में एक बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 3 जिंदा बम बरामद हुए हैं. पुलिस व केंद्रीय बल के जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. लोगों का कहना है कि आइएसएफ के लोगों ने इलाके में हिंसा फैलाने के लिए बम रखा था.