पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी का आरोप, अमित शाह के इशारे पर मतदाताओं को परेशान करते हैं CRPF के जवान

Kolkata  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि CRPF के जवान मतदाताओं को अमित शाह के इशारे पर परेशान कर रहे है. ममता ने कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय बल के जवानों द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. बता दें कि कल मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गयी. अभी पांच चरणों के चुनाव बाकी हैं. चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को 44 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि मतदान के दौरान CRPF के जवान देश के गृहमंत्री अमित शाह के इशारों पर मतदाताओं को परेशान करते हैं. बता दें कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी सिंडिकेट-1  और गृहमंत्री अमित शाह सिंडिकेट-2 हैं.  आरोप लगाया कि वे अभिषेक के घर, सुदीप के घर और स्टालिन की बेटी के घर पर एजेंसियों को भिजवा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : राफेल">https://english.lagatar.in/rafael-brokerage-case-macron-olland-and-french-anti-corruption-services-all-eyes-closed/46549/">राफेल

दलाली मामला : मैक्रों, ओलांद और फ्रांस की भ्रष्टाचार विरोधी सेवाओं सबकी आंखें बंद थीं

ममता का दावा,  राज्य में  कम से कम 10 लोग मारे गये

ममता ने दावा किया कि राज्य में हो रहे चुनावों के दौरान कम से कम 10 लोग मारे गये हैं. प्रशासन चुनाव आयोग चला रहा है. उन्होंने कहा,  कृपया गौर करें कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी की मौत नहीं हो. मेरा आपसे अनुरोध है कि उन सीआरपीएफ कर्मियों पर नजर रखें जो राज्य में अभी ड्यूटी पर हैं. उन्हें महिलाओं को परेशान करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. ऐसे मामले भी हैं जिनमें केंद्रीय बल के कर्मचारियों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गयी है.    मंगलवार को राज्य में तीसरे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों के बीच झड़पों में दो महिलाओं सहित पांच उम्मीदवारों के साथ कथित मारपीट की खबर आयी थी. इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/">केंद्र

सरकार ने कहा, उसका लक्ष्य सभी को वैक्सीन देना नहीं, राहुल ने ट्वीट कर कहा, यह बेवकूफाना है

आरामबाग में तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल  पीछा किया

टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में आरामबाग में तृणमूल उम्मीदवार सुजाता मंडल का कुछ लोग पीछा करते नजर आये और उनके माथे पर वार किया गया. इस घटना में उनका सुरक्षा अधिकारी भी घायल हो गया. जिन उम्मीदवारों पर कथित रूप से हमले हुए, उनमें भाजपा के पापिया अधिकारी और स्वपन दासगुप्ता तथा तृणमूल के डॉ निर्मल माजी और नजमुल करीम शामिल हैं. बता दें कि बंगाल में 8 चरण में मतदान हो रहे हैं. तीन चरण के मतदान के बाद अब अगले पांच चरण में 203 सीटों पर चुनाव होने हैं. अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है जबकि 2 मई को मतगणना की जायेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 211 सीटों पर जीत मिली थी, कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन ने 70 और भाजपा ने महज 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. https://english.lagatar.in/gadkari-said-america-will-be-made-in-the-matter-of-jharkhand-roads-now-the-road-construction-department-is-sending-dpr-of-6000-crores/46571/

https://english.lagatar.in/communal-election-campaign-in-bengal-amid-rafale-controversy/46565/