पश्चिम बंगाल  : अमित शाह पर बरसीं ममता, कहा, भाजपा धोखेबाज पार्टी, 29 दिसंबर को बीरभूम में करेंगी रैली

Kolkata :  पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़ती आक्रामकता को जवाब देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी  मैदान में उतर गयी हैं.  आज रविवार को ममता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जोरदार हमला बोला. कहा कि अमित शाह ने एक दिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार पर जो भी आरोप लगाये हैं वो सिर्फ झूठ का पुलिंदा है. ममता ने कहा कि अमित शाह ने बिना तथ्यों की जांच किये उन पर आरोप लगाये हैं. ममता ने कहा कि वे कल, मंगलवार को अमित शाह के आरोपों को सिलसिलेवार तरीके से जवाब देंगी. इसे भी पढ़ें : Kolkata">https://lagatar.in/kolkata-sujata-mandal-wife-of-bjp-mp-soumitra-khan-joined-tmc-angry-husband-demanded-divorce/11299/">Kolkata

: भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल टीएमसी में शामिल हुईं, तो नाराज पति ने मांग लिया तलाक

29 दिसंबर को ममता बनर्जी की रैली

जान लें कि ममता बनर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि  भाजपा के नेता कुछ भी बोल रहे हैं.  उन्होंने कहा कि भाजपा को धोखाबाज़ पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा  राजनीति के लिए कुछ भी कर सकती हैं.  ममता बनर्जी ने इस क्रम में कहा कि हम  CAA  का विरोध कर रहे हैं क्योंकि यह कानून के रूप में पारित किया गया था. कहा कि भाजपा  नागरिकों के भाग्य का फैसला नहीं कर सकती.  उन्हें अपने भाग्य का फैसला करने दें. ममता ने कहा कि हम सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि  वे 28 दिसंबर को एक प्रशासनिक बैठक के लिए बीरभूम जा रही हैं.  कहा कि मैं 29 दिसंबर को एक रैली भी करूंगी. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/kolkata-tmc-bjps-tweet-war-prashant-said-bjp-will-not-cross-double-figures-vijayvargiyas-answer-bjps-tsunami-is-going-on/11258/">

 टीएमसी-भाजपा का ट्वीट वार, प्रशांत ने कहा, भाजपा दहाई का आंकड़ा पार नहीं करेगी, विजयवर्गीय का जवाब, भाजपा की सुनामी चल रही है

अमित शाह ने कई आरोप लगाये थे

जान लें कि एक दिन पहले  अमित शाह ने आरोप लगाया था कि देश आजाद हुआ तो देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बंगाल की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी, आज 3 प्रतिशत है.  इसके लिए कौन जिम्मेदार है. प्रति व्यक्ति आय 1960 में महाराष्ट्र के मुकाबले करीब दोगुनी थी, आज आधी भी नहीं रही.  आखिर कौन जिम्मेदार है. 1960 में बंगाल भारत के सबसे अमीर राज्यों में शुमार था, आज बहुत नीचे है.  कौन जिम्मेदार है?  अमित शाह के अनुसार  1950 के दशक में देश के फार्मा इंडस्ट्री में लगभग 70 प्रतिशत बंगाल में होता था, आज 7 प्रतिशत है