Kolkata : कूचबिहार के शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय बलों के जवानों द्वारा फायरिंग किये जाने से चार ग्रामीणों की मौत के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. ममता बनर्जी ने कहा है कि इस घटना के बाद अमित शाह को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारा डर सच हुआ. केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय बलों को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जानती है कि वे चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे अब मतदाताओं को मार रहे हैं. ममता ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और वोट के जरिए बदलने की बात कही.
बता दें कि टीएमसी ने दावा किया है कि सभी मृतक उसकी पार्टी के समर्थक थे. साथ ही आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों के जवान भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.
आत्मरक्षा में केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों को फायरिंग की : चुनाव आयोग
घटना को लेकर चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि शीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में जवानों को 600 से 800 लोगों ने घेर लिया था. कहा कि आत्मरक्षा में केंद्रीय सशस्त्र बल के जवानों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के संघर्ष के दौरान केंद्रीय बल के जवानों को घेर लिया गया था.
ग्रामीणों के हमले के बाद जवानों ने गोली चलाई : ADGP
बंगाल के ADGP जगमोहन ने बताया कि ग्रामीणों के हमले के बाद केंद्रीय बल के जवानों ने गोली चलाई, चार लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है. ADGP ने बताया कि वोट डालने एक युवक आया था, अज्ञात कारणों से उसकी मौत हो गयी. इसी दौरान गश्त पेट्रोलिंग पर गये सीआईएसएफ जवानों को गांववालों ने घेर लिया था. गांववालों के हमले के बाद सीआईएसएफ की ओर से फायरिंग की गयी.
CISF की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया
इस घटना को लेकर CISF ने बयान जारी कर कहा है कि बूथ संख्या 126 के पास, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई वाली CISF की टीम पर उपद्रवियों की भीड़ द्वारा हमला किया गया. इस दौरान हाथापाई में एक बच्चा नीचे गिर गया और उपद्रवियों ने क्यूआरटी के वाहन को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया और क्यूआरटी कर्मियों पर हमला किया. क्यूआरटी ने आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया दी और भीड़ को हटाने के लिए छह राउंड हवाई फायर किये.
इस घटना पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने उस पोलिंग बूथ पर वोटिंग स्थगित कर दी है जहां हिंसा हुई. आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया. साथ ही शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है.