पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 15 सितंबर को, अध्यक्ष पद के लिये 25 वर्ष की प्रैक्टिस अनिवार्य
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई. आगामी 15 सितंबर को चुनाव होना है. बार काउंसलिंग के स्टेट मॉनिटर सह अधिवक्ता अनिल कुमार महतो के अलावा चुनाव पदाधिकारियों ने अधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है. चुनाव सत्र 2021-2023 के लिए होगा. जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के पदाधिकारियों ने कहा कि 6 से 8 सितंबर तक नामांकन पत्र सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक भरे जा सकते है. वहीं 9 सितंबर को दोपहर 1 बजे नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की जाएगी. 10 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जाएगा. 15 सितंबर को 10.30 से 2 बजे तक मतदान होगा. जबकि उसी दिन दोपहर 3.15 बजे से मतों की गिनती और मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा पदाधिकारियों के द्वारा की जाएगी. अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए एक कमेटी तैयार की गई है. यह कमेटी चुनाव की सारी एक्टिविटी पर नजर रखेगी. जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता को शामिल किया गया है.