पश्चिमी मीडिया को लगता है कि वह हमारे चुनाव में पॉलिटिकल प्लेयर हैं... विदेश मंत्री ने लताड़ लगाई

New Delhi : पश्चिमी मीडिया को लगता है कि वह हमारे चुनाव में पॉलिटिकल प्लेयर हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह कहते हुए उन्हें जम कर लताड़ा है. विदेश मंत्री मंगलवार को हैदराबाद में राष्ट्रवादी विचारकों के लिए एक मंच को संबोधित कर रहे थे.                                                                  नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें   
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 

पश्चिमी मीडिया हमारे लोकतंत्र की आलोचना करता है 

एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, पश्चिमी मीडिया से इस तरह की बहुत खबरें हमें सुनने को मिलती है. अगर वे हमारे लोकतंत्र की आलोचना करते हैं, तो वे ऐसा इसलिए नहीं करते कि उनके पास जानकारी की कमी है. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे भी हमारे चुनाव में पॉलिटिकल प्लेयर हैं. वे चुनावों को प्रभावित करने के मकसद से ऐसा करते हैं.

भारत में इतनी गर्मी में चुनाव क्यों कराये जा  रहे हैं?

पश्चिमी देशों के मीडिया के प्रकाशित एक लेख कहता है कि भारत में इतनी गर्मी में वे चुनाव क्यों करा रहे हैं? जयशंकर ने कहा, उन्होंने वह लेख पढ़ा है. मैं कहना चाहता हूं कि, उस गर्मी में हमारा सबसे कम मतदान आपके सबसे अच्छे दौर में सर्वाधिक मतदान से अधिक है. जयशंकर ने इसे पश्चिमी मीडिया का खेल करार दिया जो वे भारत के साथ खेलना चाहते हैं.

यह हमारी घरेलू राजनीति है जो वैश्विक हो रही है.

जयशंकर ने कहा, यह हमारी घरेलू राजनीति है जो वैश्विक हो रही है. वैश्विक राजनीति को महसूस होता है कि उन्हें अब भारत में घुसपैठ करनी चाहिए. उन्होंने कहा, वे हमारी चुनाव प्रणाली, ईवीएम, चुनाव आयोग, यहां तक कि मौसम पर भी सवाल उठायेंगे उनकी शिकायत यह है कि भाजपा बहुत खराब पार्टी है, वह सोचती है कि वह बहुत बड़ी जीत हासिल करने जा रही है. जयशंकर ने तंज कसा कि वे (पश्चिम) वास्तव में सोचते हैं कि वे हमारे वोटर हैं.

अब समय आ गया है कि हम उनके भ्रम को तोड़े.

अब समय आ गया है कि हम उनके भ्रम को तोड़े. ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका आत्मविश्वास है." विदेश मंत्री ने इस प्रकार के हमलों और आलोचनाओं तथा रैंकिंग और रिपोर्टों के खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस कम में जयशंकर ने कहा, सरकार(मोदी) जो भी निर्णय ले रही है, वह सिर्फ अगले पांच वर्षों के लिए नहीं है, बल्कि इस निर्णयों से हमारे देश, हमारे समाज और हमारी आने वाली पीढ़ियों को बहुत बड़ा विश्वास मत मिलेगा. यह गारंटी आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति की है. [wpse_comments_template]