क्या करें? iPhone मॉडल चेक करें : सेटिंग्स > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर अपने डिवाइस का iOS वर्जन चेक करें. नया आईफोन खरीदें : यदि आपका डिवाइस iOS 15.1 से नीचे का है, तो नया iPhone खरीदें. सुरक्षा पर ध्यान दें : पुराने डिवाइस पर WhatsApp का इस्तेमाल करते समय सिक्योरिटी रिस्क को समझें.
1 मई से इन iPhone पर WhatsApp नहीं करेगा काम, जानें क्यों...
LagatarDesk : WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव और सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ता रहता है और समय-समय पर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करता है. इसी क्रम में WhatsApp ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 1 मई से वह iPhone के कुछ पुराने मॉडलों के लिए सपोर्ट पूरी तरह से बंद कर देगा. इस फैसले का सबसे अधिक असर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे डिवाइसेज पर पड़ेगा, क्योंकि ये डिवाइस iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं. WhatsApp का यह कदम मुख्य रूप से सुरक्षा कारणों और नए फीचर्स को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट करने के उद्देश्य से उठाया गया है. पुराने iOS वर्जन पर सुरक्षा अपडेट्स नहीं मिलने से इन डिवाइसों पर साइबर हमले और डेटा चोरी का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में WhatsApp ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करें या फिर नया डिवाइस लें, ताकि उनका निजी डेटा और जानकारी सुरक्षित रह सके.