वैक्सीनेशन कैंप क्यों नहीं पहुंचे ग्रामीण ? जानिए कारण

Bermo: गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रखंड के 4 पंचायत में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया. इस कैंप में दिनभर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी इंतजार करते रहे. लेकिन आज दिनभर में गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 60 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. कंडेर पंचायत के कैंप पर 10 लोग ही आए और वैक्सीन लिया. जबकि अन्य तीन पंचायत पचमो, कुंदा और तिलैया में एक भी ग्रामीण वैक्सीन लेने नहीं पहुँचा. स्वास्थ्य कर्मी दिनभर कैंप में बैठे रहे. और जब समय समाप्त हो गया. तब वे वापस लौट आए.