पीएम विश्वकर्मा योजना उद्योगों के लिए बनेगी संजीवनी : जयंत सिन्हा

रविवार को प्रधानमंत्री लांच करेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना विश्वकर्मा समाज को सामाजिक उत्थान की उम्मीद 13,000 करोड़ रुपए रखा गया है वित्तीय परिव्यय Gaurav Prakash Hazaribagh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पीएम विश्वकर्मा योजना लांच करेंगे. इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है. दूसरी ओर हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने बताया कि इस योजना से लघु उद्योग को जीवित किया जा सकता है. लाभुकों का जीवन स्तर भी ऊंचा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग में भी कई लघु उद्योग चल रहे हैं. उन्हें भी प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ मिलेगा. पंच मंदिर चौक के निकट बर्तन का व्यवसाय करने वाले अनिल कुमार बताते हैं कि इस योजना से उन्हें काफी उम्मीद है. लघु उद्योग जो अमृत प्राय हो गई थी, उसे अब जान मिलेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस योजना के तहत ऋण लेने का भी प्रावधान है और ब्याज दर महज 5% है. विश्वकर्मा से जुड़े प्रशिक्षण पर स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. वही रंजीत प्रसाद कसेरा कहते हैं कि भारत सरकार ने महत्वपूर्ण योजना धरातल पर उतर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम विश्वकर्मा योजना लांच करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस उद्देश्य से योजना बनाई गई है, वह धरातल पर उतरे. अगर कागज पर ही यह योजना रह जाएगी, तो इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. जरूरत है पदाधिकारी और कर्मी संजीदगी के साथ इस योजना का लाभ दिलवाएं. इसे भी पढ़ें :विभावि">https://lagatar.in/vbu-32nd-foundation-day-tomorrow-governor-will-be-the-chief-guest/">विभावि

का 32वां स्थापना दिवस कल, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/ranjeet-pd-kasera_212-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

पीएम ने केंद्रीय बजट में की थी घोषणा

केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में की थी. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक वित्तीय परिव्यय 13,000 करोड़ रुपए रखा गया है. मंत्रालय के मुताबिक योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपए का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही लाभार्थियों को 500 रुपए प्रति दिन के स्टाइपेंड के साथ आधारभूत कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-land-acquisition-process-started-in-sikri-2-news-including-bulldozer-started/">हजारीबाग

: सिकरी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, चला बुलडोजर समेत 2 खबरें
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/anil-kr_71-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में बढ़ई (सुथार), नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, गोल्ड स्मिथ (सुनार), पॉटर (कुम्हार), स्कल्पटर (मूर्तिकार, पत्थर तराशने व तोड़ने वाला), मोची (फुटवियर कारीगर), राजमिस्त्री, 12. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई), 15. मालाकार, धोबी, दर्जी और फिशिंग नेट निर्माता को शामिल करेगी. [wpse_comments_template]