रहेगी गर्मी या होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Ranchi: राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. दिन में मामूली गर्मी का अहसास हो सकता है.राजधानी समेत आसपास के इलाकों में कहीं-कही बारिश होने से विभिन्न जिलों के तापमान में कमी आ सकती है. इसकी वजह से जमशेदपुर, पलामू और कोडरमा जैसे गर्म शहरों में थोड़ी-बहुत राहत मिल सकती है. बादल छाने के कारण दोपहर बाद बारिश हो सकती है.

विभिन्न शहरों में मंगलवार को संभावित तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
रांची36.025.0
बोकारो35.025.0
पलामू37.027.0
दुमका34.025.0
जमशेदपुर35.025.0
देवघर34.025.0
गिरिडीह36.025.0
धनबाद35.025.0
हजारीबाग35.025.0
रामगढ़37.024.0
कोडरमा36.027.0
[wpse_comments_template]