जनता से वही वादे करेंगे, जिसे पूरा कर पाएंगेः प्रशांत किशोर

Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद ने पहले ही माई बहिन योजना की घोषणा कर दी है. इसी वादे के साथ राजद आगे बढ़ रहा है. वहीं इस पर जन सुराज के प्रशांत किशोर ने निशाना साधा. पीके ने कहा कि जन सुराज राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने माई बहिन मान योजना की घोषणा की है. पीके ने कहा कि इस योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. कहा कि बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे? पीके ने कहा कि इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले है. कहा कि जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे. लेकिन करते कुछ नहीं. हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे. जो भी वादा करेंगे उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे. हमारी नीति स्पष्ट है. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-prayagraj-ayodhya-varanasi-jam-everywhere-yogis-instructions-to-officials-deal-with-the-jam/">महाकुंभ

: प्रयागराज- अयोध्या-वाराणसी, हर कहीं जाम ही जाम, योगी का अधिकारियों को निर्देश, जाम से निबटें
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3