शीतकालीन सत्र : सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित, CM ने पढ़ा शोक प्रस्ताव, कार्य संचालन और कार्य मंत्रणा समिति का गठन

Ranchi: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन सदन के अंदर शोक प्रस्ताव लाया गया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, सीएम हेमंत सोरेन, बीजेपी के सचेतक बिरंची नारायण और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, प्रदीप यादव ने दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना प्रकट की. सीडीएस विपिन रावत, पूर्व विधायक साधु चरण महतो, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आस्कर फर्नांडिसस, लेखिका मनु भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ, पूर्व विस सदस्य मुसाफिर पासवान, अभिनेता अरविंद द्विवेदी समेत पिछले सत्र से लेकर इस सत्र तक दिवंगत हुए सभी पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी गई. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-mukti-morcha-political-service-and-commission-has-become-jpsc-amit-mandal/">झारखंड

मुक्ति मोर्चा पॉलिटिकल सर्विस एंड कमीशन बन गया है जेपीएससी – अमित मंडल

 कार्य संचालन समिति का गठन

स्पीकर ने सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन के लिए सभापति समिति का गठन किया है. समिति में विधायक स्टीफन मरांडी, राम चंद्रवंशी, सीता सोरेन, नमन विक्सल कोंगाडी एवं बिरंची नारायण को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें -विजय">https://lagatar.in/rahul-gandhis-mega-rally-today-in-dehradun-on-vijay-diwas-morty-soldiers-will-be-honored-with-priyadarshini-samman/">विजय

दिवस पर आज देहरादून में राहुल गांधी की मेगा रैली, शहीद सैनिकों को प्रियदर्शनी सम्मान से नवाजा जायेगा   

 कार्य मंत्रणा समिति का गठन

विधानसभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन किया है. समिति में हेमंत सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, सीपी सिंह, सुदेश महतो, सरयू राय शामिल किए गए. वहीं विशेष आमंत्रित सदस्य में चम्पई सोरेन, रामेश्वर उरांव, नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदीप यादव, सरफराज अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, विनोद कुमार सिंह को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर [wpse_comments_template]