पीटकर हत्या के बाद शव को जलाया
जानकारी के मुताबिक, महिला के शव के पास खून लगी लाठी और पत्थर बरामद किया गया है. इससे प्रतीत होता है कि महिला की पहले लाठी और पत्थरों से पिटाई की गयी. उसके बाद उसके शव को वन विभाग के एक ट्रेंच में डाल कर आग लगा दी गई. जिससे महिला का शव बुरी तरह से जल गया है. इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी">https://lagatar.in/amit-shah-and-raghuvar-das-will-be-observers-for-government-formation-in-up/">यूपीमें सरकार गठन के लिए पर्यवेक्षक होंगे अमित शाह और रघुवर दास
मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड की टीम
शव की पहचान के लिए आसपास के गांवों में किसी महिला के गुमशुदा होने की सूचना एकत्रित की जा रही है. इसके अलावा महिला के शरीर के गहनों से भी उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ट्रैकिंग डॉग टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. इसे भी पढ़ें- खस्ताहालत">https://lagatar.in/sonia-gandhi-set-a-record-of-holding-the-post-of-congress-president-for-22-years-in-the-midst-of-deteriorating-condition/">खस्ताहालतके बीच सोनिया गांधी ने 22 साल कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने का बनाया रिकार्ड [wpse_comments_template]